4 अप्रैल को सर्व समाज के आवाहन पर जावद तहसील बंद रहेगा।
मध्यप्रदेशन्यूज़: नेहा जोशी के घर वापसी को लेकर 4 अप्रैल को सर्व समाज के आवाहन पर जावद तहसील बंद रहेगा। जावेद नेहा जोशी के घर वापसी को लेकर करणी सेना के द्वारा जावद तहसील बंद का आवाहन किया। जावत करणी सेना जावद क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चेत्रपाल सिंह पवार ने बताया कि करणी सेना द्वारा नेहा जोशी के घर वापसी लगातार लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है। साथ ही वर्तमान में नेहा जोशी 14 माह से लापता है जिसकी कोई खोज खबर नहीं है। जिले में कहीं बहने लापता है उक्त इस विरोध को समर्थन कर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच द्वारा 4 अप्रैल को जावद तहसील बंद रखा गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सर्व समाज के साथ संपूर्ण नीमच जिला बंद का आवाहन करती है। जिसने मंडी व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी, होटल एवं अन्य सभी व्यापारी और समस्त समाज जनों से सहयोग की अपेक्षा करता है।