एक निजी यात्री बस में चेकिंग के दौरान 818 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया।
मध्यप्रदेश न्यूज़: देश के बड़े शहरों की ओर रुक करने वाले निजी यात्री बसों में कृषि उपज के अवैध परिवहन की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। जहां इन बसों के अंदर सवारियों से कहीं अधिक कृषि जिंसों का धड़ल्ले से ट्रैवल संचालक करता आया है। वही अफीम उत्पादक मालवा चक्के नीमच मंदसौर जिले से निकलने वाली इन निजी यात्री बसों में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर आशंकाएं भी जताई जा चुकी है। जिसके कई उदाहरण पूर्व में सामने भी आ चुके हैं। लेकिन इस बीच हाल ही में चित्तौड़गढ़ एसपी के निर्देशन में निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने ट्रैवल बसों में पनप रहे तस्करी के काले कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए एक निजी यात्री बस में चेकिंग करने के दौरान 818 किलो डोडा चूरा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन के निर्देशन में एक सूचना पर निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने जलिया के समीप हाईवे पर नीमच की तरफ से आती हुई चौधरी ट्रैवल्स को रोकने का प्रयास किया। जिसे देख पुलिस के नाकाबंदी के पहले ही बस चालक व क्लीनर बस को रोककर फरार होने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते ड्राइवर को दबोच लिया गया वहीं क्लीनर रेलवे लाइन की तरफ भागने में सफल रहा। वही मौके पर बस की तलाशी लेने पर उसमें कट्टों में भरा करीब 818 किलो डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम रामकिशोर पिता सोहन लाल जाति लखारा जिला जोधपुर है। मामले में डोडा चूरा चोरों के स्त्रोत के संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है।