आरोपी ने प्लास्टिक के काले कट्टों में ले जा रहा था डोडा चूरा।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर व अनु विभागीय मल्हारगढ़ त्रिलोकचंद पवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बादली फंटा बालाजी मंदिर के सामने से कार को चेक करते आरोपी द्वारा अपनी कार में 6 प्लास्टिक के काले कट्टे में कुल 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा परिवहन करते हुए मौके पर रंगे हाथों पकड़ा। जिसमें डोडा चूरा के स्रोत के बारे में पूछताछ करते उक्त डोडा चूरा ग्राम चिल्लोद पिपलिया के कमल सिंह पिता मदन सिंह सोंधिया से लाना बताया व ग्राम आकली निवासी हेमंत को देने जाना बताया।
मामले में थाना नारायणगढ़ पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126 बटे 2022 धारा 8 बटे 15 2529 एमटीपी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी लाल सिंह चौहान पिता करण सिंह चौहान जाति सोंधिया राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी चिल्लोद पिपलिया। वही फरार आरोपी कमल सिंह पिता मदन सिंह सोंधिया राजपूत निवासी चिल्लौद पिपलिया। हेमंत निवासी आकली, थाना मल्हारगढ़ जब तू सुधा मशरू का कुल 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कीमती 110000 रुपए, मारुति सिलेरियो कार क्रमांक MP14CC5646 किमती ₹500000 व दो मोबाइल फोन। पुलिस टीम उक्त कार्यवाही मैं निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अभिषेक बोरासी, आरक्षक कमल लाल गुर्जर, आरक्षक दिनेश चौहान, आरक्षक राजू धनगर की करारी भूमिका रही।