गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ किसान को बड़ा नुकसान। दमकल ने बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू।
मध्य प्रदेश न्यूज़: मनासा तहसील के आकली गांव में गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में रखे गेहूं की फासो में आग लगने से किसान को बड़ा भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आकली के किसान लक्ष्मी नारायण पिता फकीरचंद के खेत में कटे हुए फासो में अचानक भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग धीरे-धीरे कर पूरे खेत में फैल गई। लपटों को देख ग्रामीण दौड़ते दौड़ते खेत की तरफ एकत्रित हुए ।खेत में रखी फासो से लपटें उठती देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इस पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कवायद शुरू की। फायर ब्रिगेड के ड्राइवर मनोज माली व सहयोगी प्रकाश ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि हवा चलने से आग तेजी से फैल रही थी यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग दूसरे खेतों में भी लग सकती थी और दूसरी फसलों को भी अपनी चपेट में ले लेती। आग लगने से किसान को बहुत भारी नुकसान हुआ है।