मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश प्रदेश के मंदसौर नीमच हाइवे पर बोतलगंज के पास दोपहर में ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।
मध्यप्रदेश न्यूज़: दरअसल मामला यह है कि मंदसौर नीमच हाईवे पर बद्रीनाथ के समीप दोपहर करीब 3:00 बजे ट्रैक्टर और ट्रक ओवरटेक कर रहे थे जिस दौरान उनके आपस में भिड़ंत हो गई। घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बोतल गंज के पास हाईवे रोड पर अटैक कर रहे दो मिनी ट्रैक्टर आपस में टकरा गए। घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक काले खां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद बोतल गंज हाईवे पर लंबे समय तक जाम लग गया। मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर हंगामा मचाने लगे जिसके बाद सूचना मिलने पर पिपलिया मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक जाम को साफ किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी कैमरे देखकर मामले की जांच की जा रही है।