मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर की एक कॉलोनी में मशहूर गायक कलाकार ने कुछ कारणों के चलते अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी के साथ वह एक कागज पर आत्महत्या करने का कारण भी बता गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर शहर में संजीत नाका इलाके का है जहां एक गायक कलाकार दीपक उर्फ दिनेश वैष्णव उम्र 26 वर्ष है अपने ही घर के एक कमरे में रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी में बताया गया है कि गायक कलाकार दीपक ने कुछ दिनों पहले ही संजीत नाका पर किराए से रहने के लिए मकान लिया था। जब मृतक के परिवार वालों को पता चला कि दिनेश वैष्णव ने फांसी लगा ली है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने दिनेश वैष्णव के जिस कमरे से उसकी लाश को बरामद किया है उस कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में दिनेश वैष्णव ने अपने मित्र जीवन सोनी और एक फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
गायक कलाकार के आत्महत्या करने का पूरा मामला क्या है
मध्यप्रदेश न्यूज़: जानकारी में बताया गया है कि गायक कलाकार दिनेश वैष्णव ने निधि फाइनेंस कंपनी से एक कार फाइनेंस करवा रखी थी। इसके बाद दिनेश ने वह कार अपने दोस्त जीवन सोने को किस्त भरने की शर्त पर बेच दी। इसके बाद जीवन सोनी ने कंपनी की किस्त नहीं भरी और कार तीसरे व्यक्ति को बेच दी। इस कारण कंपनी वाले दिनेश वैष्णव पर दबाव बना रहे थे। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश वैष्णव ने कई लोगों से भी ब्याज पर पैसे ले रखे थे। इस कारण वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। इसी के साथ मामले में यह भी पता चला है कि दिनेश वैष्णव की पत्नी भी दिनेश वैष्णव पर दबाव डाल रही थी और दिनेश वैष्णव पर कभी भी शक करती रहती थी दिनेश वैष्णव भगवान खाटू श्याम जी का भक्त होने के साथ-साथ अच्छा गायक कलाकार भी था लेकिन पत्नी के शक करने पर उसे भजन संध्या के बीच वीडियो कॉल और मैसेज का जवाब भी देना पड़ता था। इस कारण दिनेश वैष्णव ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।