मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस को चोरी हुए ट्रैक्टर को 24 घंटे में ढूंढने में सफलता मिली है। किसी किसान का ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हो गया था जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने आरोपी समेत ट्रेक्टर को 24 घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाला।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गांव सातखेड़ी का है। सातखेड़ी चौकी पुलिस को आरोपी को ढूंढने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपा खेड़ा गांव में रहने वाले किसान कन्हैया लाल चौधरी अपने घर के बाहर ही ट्रैक्टर-ट्राली रखते थे लेकिन 14 मार्च की रात कन्हैया लाल चौधरी के घर के बाहर रखा ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात बदमाशों द्वारा चुरा लिया गया था। कन्हैया लाल चौधरी ने सुबह उठकर जब ट्रैक्टर ट्राली देखा तो वहां पर नहीं थे, इसके बाद कन्हैयालाल ने पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद सात खेड़ी थाना चौकी प्रभारी शुभम व्यास और पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए तो टोल गेट पर लगे कैमरे में एक आरोपी ट्रेक्टर ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफतार कर लिया। आरोपी की पहचान दिनेश बलाई बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।