किसान की अफीम की खड़ी फसल में से हुआ डोडा चोरी, कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अफीम की खड़ी फसल में से चुराया डोडा।
मध्यप्रदेश न्यूज़: रतलाम के कालू खेड़ा थानाक्षेत्र में अफीम के खेतों पर चोरों ने धावा बोला। बिंदल पुर गांव के अफीम काश्तकार की खड़ी फसल में से अज्ञात बदमाश घोड़ा चुरा कर ले गए। गांव के अमराव भाटी की 4 आरी की फसल में से बदमाश डोडा तोड़ कर ले गए। चोरी किए गए डोडो की अनुमानित कीमत लगभग ₹20000 बताई जा रही है। लेकिन अवैध कारोबारी में इस डोडे की कीमत लाखों में आकी जा रही है। वही पीड़ित की शिकायत पर कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस ने प्रकरण कर मामले की जांच प्रारंभ कर दिए। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने चारे की फसल में से 80% से ज्यादा डोडा चुरा कर ले गए। गौरतलब है कि अफीम के हार्वेस्टर कार्य का अंतिम दौर चल रहा है ऐसे में बदमाशों ने अफीम काश्तकारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। वही पीड़ित किसान की शिकायत दर्ज कराने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है और वही कालू खेड़ा थाना क्षेत्र पुलिस अज्ञात बदमाशों की जांच में जुट गई है।