3 दिन से अजय पिता गणपतलाल धनगर गांव गुराड़िया देद लापता, पीड़ित परिवार ने sp और थाना प्रभारी को अवगत कराया।

 3 दिन से अजय पिता गणपतलाल धनगर गांव गुराड़िया देद  लापता, पीड़ित परिवार ने sp और थाना प्रभारी को अवगत कराया।

गुराड़िया देदा के निवासी अजय पिता गणपतलाल धनगर पिछले 3 दिनों से लापता है। उनके परिवार से जानकारी मिलने के बाद पता चला है कि अजय की उम्र 20 वर्ष है। अजय के परिवार ने बताया कि अजय बसंत पंचमी के दिन 5 फरवरी 2022 शनिवार को अपने मामा के गांव पलथाना राजस्थान से ले पाता है। जिसका 3 बीतने के बाद भी कोई पता नही चल पाया है। और जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि अजय पलथाना शादी में गए थे। सभी से यह निवेदन है कि अजय धनगर जहा भी मिले तो कृपया इन नंबर पर सम्पर्क करें।

गणपतलाल धनगर गुराड़िया देदा

9753602690

रामप्रसाद धनगर गुराड़िया देदा

9685913180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *