मध्य प्रदेश न्यूज़: मंदसौर शादी समारोह में दूषित मिठाई खाने से 25 मेहमान गंभीर, फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए मेहमान
मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बोलियां में एक शादी समारोह में दूषित मिठाई खाने से कई सारे मेहमानों की गंभीर हालत हो गई। शादी समारोह में दूषित मिठाई खाने से 25 से अधिक मेहमान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जब लोगों को पता चला कि शादी में मिठाई बनाने के लिए लाएं गए मावे में अन्य रासायनिक पदार्थ मिलाएं गए। फूड पॉइजनिंग के शिकार होने वालों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है। सभी को खाने के कुछ समय बाद उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी। इसके बाद तुरंत सभी मरीजों को गरोठ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सस्ते मावे के चक्कर में मेहमानों को किया बिमार
मध्यप्रदेश न्यूज़: घटना मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के गांव बोलिया की है। वहां पर दीपक पिता संजय सिंह का शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान मंगलवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था। गांव बालोदा से विवाह समारोह के दौरान दूल्हे के ननिहाल पक्ष से कुछ मेहमान मामेरा लेकर पहुंचे थे। इन्हें मेहमानों को आशीर्वाद समारोह के दौरान दूषित मावे से बनी मिठाई खिलाई गई। मिठाई खाने के कुछ समय बाद सभी मेहमानों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। कुछ मेहमानों की हालत तो ज्यादा ही गंभीर हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर सभी मेहमानों को गरोठ सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गरोठ नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस में भी मौके से पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।