मंदसौर: 50 लाख रुपए की एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक से ले जा रहा था 500 ग्राम पाउडर

मंदसौर पुलिस ने 50 लाख के अवैध पाउडर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार 

मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शहर कोतवाली पुलिस मंदसौर में 50 लाख रुपए  ड्रग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही अवैध ड्रग भी बरामद की है। शहर कोतवाली थाना मंदसौर टीआई अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर में कीमती अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर की तस्करी करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर के निकट स्थित माली धर्मशाला के सामने चेकिंग करते हुए बाइक नंबर एमपी 14 एनसी 9601 की तलाशी ली तो पुलिस ने युवक के पास से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर बरामद किया और आरोपी को गिरफतार किया।

500 ग्राम पाउडर की कीमत 50 लाख रुपए है

पुलिस ने आरोपी के पास से जो अवैध पाउडर बरामद किया है, उसकी किमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है। शहर कोतवाली थाना टीआई अमित सोनी ने बताया कि आरोपी शाहनवाज पिता ज्ञासुद्दीन मंसूरी उम्र 37 वर्ष निवासी रिछा लाल मुहा अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग पाउडर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के शोरगुल निवासी देवल जी पिता गुल खां से लेकर आया था और किसी अन्य व्यक्ति को डिलीवर करने जा रहा था। हालांकि आरोपी को वह पाउडर किसे डिलीवर करना था उसका नाम नहीं मालूम था लेकिन आरोपी के पास उसके मोबाइल नंबर थे जिसे पुलिस ने लिया और जांच शुरू कर दी है। चौक कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी समेत अवैध पाउडर उपलब्ध कराने वाले और खरीदने वाले के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *