मंदसौर में रिटायर्ड शिक्षिका का शव मिला 2022
मंदसौर शहर के पद्मावती नगर से एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक रिटायर्ड महिला शिक्षक का शव मकान के बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। पद्मावती नगर में स्थित शिक्षिका के मकान में बाथरूम में उन्हीं का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंदसौर शहर के पद्मावती नगर में स्थित एक बुजुर्ग शिक्षिका के मकान में उन्हीं का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला है। शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका का नाम संतोष मिश्रा है। मृतक संतोष मिश्रा की उम्र 65 वर्ष है। जानकारी में बताया गया है कि संतोष मिश्रा घर में अकेली रह रही थी। शिक्षिका संतोष मिश्रा के पति रमेशचन्द्र मिश्रा की वर्ष 2015 में मृत्यु हो चुकी है। तब से संतोष जी अकेली ही घर में रह रही थी।
घर के बाहर ताला और मोबाइल बंद आ रहा था
पुलिस ने जब मामले की पूछताछ करते हुए जानकारी ली तो संतोष मिश्रा के पड़ोसियों और आसपास की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष मिश्रा के घर के बाहर ताला लगा हुआ था। कोई भी संतोष मिश्रा को फोन लगा रहा था तो फोन भी बंद आ रहा था। जब आसपास के लोगों को शंका हुई तो संतोष मिश्रा के भाई को बुला कर घर का ताला तोड़ा और अंदर देखा तो संतोष मिश्रा की लाश पड़ी हुई थी। संतोष मिश्रा का भाई स्नेह नगर में ही रहते हैं। संतोष मिश्रा का शरीर खून में लथपत पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने शव को बरामद और जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। थाना टीआई अमित सोनी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही मामला सामने आएगा।