मंदसौर जनता कॉलोनी से दिनदहाड़े बदमाश झटपट गए महिला की चेन
मंदसौर शहर में बीते कल 2 बदमाशों ने दिन में महिला के गले से चेन लूटकर भागने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर के महाराणा प्रताप नई बस स्टैंड क्षेत्र में पैदल जा रही महिला के साथ चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। मंदसौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह बस स्टैंड से पैदल अपने घर जा रही थी तो दो बदमाशों ने आकर उसके गले से चेन झपट ली और फरार हो गए। महिला मंदसौर शहर के संजीत नाका की रहने वाली है। दंपत्ति मंजू बाला पति अरुण कुमार फरक्या उम्र 60 वर्ष पिपलिया मंडी से यात्री बस से मंदसौर बस स्टैंड पहुंची थी। मंजू बाला और अरुण कुमार दोनों पैदल ही बस स्टैंड से अपने घर जा रहे थे।
पुलिस रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे जांच रही है
मंजू बाला और अरुण कुमार महाराणा प्रताप बस स्टैंड से जनता कॉलोनी में होकर अपने घर संजीत नाका जा रही थी तभी जनता कॉलोनी में दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक से आकर मंजू वाला के गले से चेन झपटी और मौके से फरार हो गए। सीएसपी परमाल सिंह मेहरा, और सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी मौके पर पहुंचे। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत आसपास के सभी थानों पर नाकाबंदी करवा दी। घटनास्थल से कई दूरी तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस तलाश रही है हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों का कुछ सुराग नहीं मिला है। नाका बंदी के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लगे। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा है कि बदमाश मंदसौर शहर के ही लग रहे हैं और जल्द ही पुलिस की टीम बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।