मंदसौर पुलिस ने तस्कर को पकड़ा: 23 हजार की अंग्रेजी और देशी अवैध शराब जप्त, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

 मंदसौर में तस्कर को किया गिरफ्तार 2022

चोर पुलिस ने एक तस्कर को बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार करने के साथ-साथ अवैध अंग्रेजी और देशी शराब उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी सह आरोपी बनाया है। वायडी नगर पुलिस थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध अंग्रेजी और देसी शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी करने जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। पुलिस ने मंदसौर जिले के गांव रेवास देवड़ा निवासी भंवर पिता रतन सिंह राजपूत के घर पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार किया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

घर में रखी हुई थी 23 हजार की अवैध शराब

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार करते हुए बताया कि आरोपी के घर से लगभग 23 हजार रुपए की अवैध देशी और अंग्रेजी बरामद की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दबिश देने पर आरोपी के घर से 7 पेटी अंग्रेजी शराब और 30 देशी क्वाटर मदिरा का मसाला और 16 देशी क्वाटर मदिरा प्लेन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी भंवर सिंह के खिलाफ अवैध शराब खरीदकर घर में रखने के आरोप में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले को भी सह आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जब आरोपी भंवर सिंह की किमिनल हिस्ट्री जांची तो पता चला कि आरोपी भंवर सिंह पर इस मामले से पहले भी 9 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल कि तो पता चला कि अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले का लाइसेंस वाला ठेका है। मनीष जाट ने ही आरोपी को अवैध शराब दी थी। पुलिस ने मामले में मनीष जाट को भी सह आरोपी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *