91 किलो डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस को तस्कर पकड़ने में एक और सफलता हाथ लगी है। नारायणगढ़ पुलिस में एक कार से दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 91 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर मल्हारगढ़ नारायणगढ़ रोड पर स्थित आकली घंटे पर एक कार की तलाशी ली तो उसमें से डोडा चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
6 बैग में भरा हुआ था 91 किलो ग्राम डोडाचूरा
थाना प्रभारी अवनी श्रीवास्तव ने बताया कि जब पुलिस द्वारा कार mp 09 cy 9251 की तलाशी ली गई तो उसमें पीछे की डिक्की में प्लास्टिक के 6 बैग में डोडा चूरा रखा हुआ था। सभी बैगों में मिलाकर 91 किलो ग्राम डोडाचूरा रखा हुआ था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद किए गए डोडा चूरा की कीमत 1 लाख 37 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से आरोपी विक्रम पिता कंवरलाल मोगिया उम्र 24 वर्ष निवासी चौथखेडी नारायणगढ़ और आरोपी अंबा लाल पिता उदयराम धनगर उम्र 29 वर्ष निवासी देवरी पिपलिया मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नारायणगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले और खरीदने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।