पिपलिया मंडी ट्रक हादसे में 1 घंटे तक तड़पता रहा ड्राइवर, किसी ने मदद नहीं की, हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने एंबुलेंस को बुलाया

दुर्घटना के बाद तड़पता रहा ड्राइवर लेकिन किसी ने मदद नहीं की 2022

घटना मंदसौर जिले के महू नीमच राजमार्ग की है। महू नीमच राजमार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के दौरान करीब 1 घंटे से अधिक समय तक ट्रक ड्राइवर ट्रक नहीं फसा रहा और तड़पता रहा लेकिन रास्ते से गुजर रहे किसी भी व्यक्ति ने रुक कर ट्रक ड्राइवर की मदद करने की कोशिश तक नहीं की। इस दौरान महू राजमार्ग पर गुजर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने ट्रक ड्राइवर की मदद करने के लिए टोल प्लाजा और पुलिस को सूचना दी और समय रहते एंबुलेंस को बुलाकर ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल भिजवाया। घटना रात 10:30 बजे की है। टोल पैरामेडिकल टीम के सदस्य जुझार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे पर नीमच की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक mp 43 G 2959 का आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराने से अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। 

एक घंटे से अधिक समय तक तड़पता रहा ट्रक चालक

दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित भाग गया और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक के केबिन में ही लहूलुहान हो गया। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक ट्रक ड्राइवर तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे विश्व हिंदू सेवा संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राठौर निवासी पिपलिया मंडी ने अपनी कार को रोककर ट्रक चालक को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब वह अकेले ट्रक चालक को निकालने में सफल नहीं रहे तो उन्होंने टोल प्लाजा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और टोल प्लाजा की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को निकाला और टोल प्लाजा पर खड़ी एंबुलेंस की मदद से चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। टोल पैरामेडिकल सदस्य जुझार सिंह ने बताया कि घटना में बदनावर निवासी ईश्वर पुत्र शिवाजी उम्र 27 वर्ष घायल हो गए थे। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *