नीमच माहेश्वरी भवन के समीप 47 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या, पुलिस पहुची मोके पर।
Neemuch: शहर के समीप माहेश्वरी भवन के समीप अब 47 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गटना के बाद जैसे ही जानकारी मिलते है पुलिस वह मोके पर पहुची। जानकारी के अनुसार गटना मंगलवार शाम 4 बजे माहेश्वरी भवन के पास की है। यह बताया गया है कि यह माहेश्वरी भवन के समीप एक छोटी सी गली में स्थित एक छोटे से घर की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम आशीष पिता रमेश व्यास उम्र 47 वर्ष मूल निवासी जोधपुर राजस्थान। पता चला है कि माहेश्वरी भवन के समिप एक गली में किराए के मकान में रह रह रहा था। उसने अपने ही घर मे फाँसी का फंदा बनाया और फाँसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही जानकारी मिली वैसे है उर्प निरीक्षक आरएस भाभर एवं दयाल 100 के प्रधान आरक्षक अरुण पांडेय तथा पायलेट मनीष राव तुरंत मोके पर पहुचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।