ग्वालियर न्यूज़- ग्वालियर में शनिवार-रविवार रात ATM क़ो तोड़कर दिया सबसे बड़ी वारदात को अंजाम ,गैंग द्वारा रवि नगर ,सेवा नगर में स्थित स्टेट बैंक इंडिया के ATM को तोड़कर लगभग ₹30लाख रुपय किये चोरी , यह वारदात सबसे बड़ी वारदात है पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद बदमाशों ने ATM को बनाया निशाना
यह साबित किया कि गैंग कितनी खतरनाक है पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के अनुसार पता चला की बदमाश कार से आए थे और पैसा चुराने के बाद वह मुरेना की ओर चले गए ।
बदमाशों ने की 17 लाख की चोरी
ग्वालियर न्यूज़: पहली वारदात में बदमाशों ने पहली वारदात फूलबाग चौकी के करीब 1 किलोमीटर रविनगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर की ,रात के करीब 2:00 बजे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया गैस कटर से ATM मशीन को काटकर क़रीब 17 लाख रुपए चोरी किए ।पुलिस सुरक्षा का दावा करती है लेकिन ताबड़तोड़ वारदात होती रही और पुलिस आराम से सोती रही।
ग्वालियर न्यूज़: दूसरी वारदात में बदमाशों ने दूसरी वारदात रात के करीब 2:00 बजे की .पहली वारदात से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित सेवा नगर में जहा गैस कटर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM को काटा ओर करीब 13लाख रुपए चोरी किये .वारदात कुछ समय बाद पुलिस को पता चला ।चोरों ने बड़े शातिर तरीके से पैसे चुराए और पुलिस को माद दी।
बदमाशों द्वारा ऐसे निकाले गए पैसे
गैंग ने पहले ATM मशीन को काटा और अंदर से चेस्ट निकाले जिसमें सारा पैसा डाला हुआ था पुलिस ने बैंक के अफसरों के आने का इंतजार किया जिससे उन्हें वारदात की पूरी फुटेज मिल सके पुलिस द्वारा पूरे सीसीटीवी कैमरे की जांच के अनुसार एक कार वारदात के समय देखी गई पुलिस की जानकारी के अनुसार ATM बूथ में पैसे कुछ दिनो पहले ही डलवाए गये थे इस मामले को लेकर ग्वालियर के अंतिम सांगी ने जानकारी दी और कहा की आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे .