किसान गेहूं अर्जुन के लिए 5 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे कराए निशुल्क पंजीयन।
गेहूं खरीदी के लिए 5 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किसानों का नया पंजीयन किया जाएगा। इस वर्ष किसानों को नए पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर आधार नंबर सहित ऋण पुस्तिका वना अधिकार पट्टा बटाई दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के गेहूं की खरीदी नहीं करी जाएगी। किसान बंधु अपने क्षेत्र के पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन करा सकते है। 5 मार्च के बाद पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नहीं होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन पंजीयन केंद्रों पर निशुल्क किए जाएंगे। ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। इस हेतु किसान अपना ईकेवाईसी बिक रहा है। इससे आधार मैं सही मोबाइल नंबर दर्ज होना आवश्यक है। आधार नंबर में वर्तमान एवं सही मोबाइल नंबर दर्ज करने का कार्य पोस्ट ऑफिस में एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा कैंप लगाकर कराया जा रहा है।