किसानों के लिए खुशखबरी: मंदसौर जिले के 34 गांव के किसानों को मिलेगी 6 करोड़ मुआवजा राशि, सुवासरा महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण

मंदसौर जिले के किसानों के खाते में डाली गई मुआवजा राशि 

मंदसौर जिले में बीते 8 जनवरी को ओलावृष्टि के कारण कई किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था और कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए एक खुशखबरी आई है कि 34 गांव के किसानों को सर्वे के बाद मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है। ओलावृष्टि के बाद प्रशासन द्वारा विभाग की टीम से तुरंत सर्वे कराया गया था और सरकार से 12 करोड रुपए मुआवजा की राशि की मांग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा दोबारा किसानों के नुकसान का अपनी टीम द्वारा सर्वे कराया गया और उसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में मुआवजा राशि डालने के लिए 6 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। आज केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई यह राशि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के हाथों ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के 34 गांव में करीब 3500 किसानों के खातों में 6 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि डाली गई है। यह राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है।

इसके साथ सुवासरा महाविद्यालय का भी किया गया लोकार्पण

किसानों के खातों में राशि डालने के साथ-साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा गुरुवार सुबह 11:00 बजे शामगढ़ और दोपहर 1:00 बजे सुवासरा पहुंचकर नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण भी किया गया। महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा भाषण दिए गए और उसके बाद वनक्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *