Mandsaur : चोरों ने दी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए थाने में चोरी की वारतालब को अंजाम दिया।
मंदसौर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने में चोरी की वारतालाब को अंजाम दिया। मामला मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी पुलिस थाने का है जहा चोरो थाने में पड़े ट्रक के टायर भी खोल कर ले गए और पुलिस को घटना की खबर तक नहीं। मीडिया से सूचना मिलने के बाद अधिकारी ने थाना प्रभारी को जोरदार फटकार लगाई और दो पुलिस अधिकारियों को लाइन में खड़ा कर दिया।
पिपलिया मंडी थाना में यह पहली चोरी की वार्तालाप नहीं है इससे पहले भी थाना में रखी जबकि डोडा चोरा चोरी हो गया था जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी। डीसी पवार ने कहा कि इस पर अभी मामले में हम जांच कर रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में जांच चल रही है जिससे हम चोरों को पकड़ सके।
“डीसी पवार ने कहा कि यह गाड़ी पुलिस थाने में पड़ी थी और इसके पीछे के 2 टायर खोल कर लेकर गए। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जांच कर रहे हैं। थाने की सीसीटीवी कैमरे को चेक करेंगे और आरोपी तक पहुंचेंगे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करेंगे। उनका कहना है कि हम जांच कर रहे हैं कि यह किसकी लापरवाही है”