इंदौर में फार्म हाउस पर छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बिल्डर और उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप
इंदौर में किसी घटना सामने आई है जिसमें छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ बिल्डर और उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप लगभग डेढ़ महीने तक बिल्डर और उसके दोस्तों ने तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर फार्म हाउस में उसका गैंग रेप किया उसके प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई सौ को सिगरेट से दागा (जलाया), दांतों से काटा युवती के साथ डेढ़ महीने तक करते रहे गैंगरेप जिसमें फार्म हाउस मालिक बिल्डर और उसके तीन दोस्त और एक कर्मचारी शामिल है चीन के खिलाफ एफ आई आर(FIR) दर्ज की गई एक आरोपी को जबलपुर से और बिल्डर और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया यह सभी आरोपी नागदा उज्जैन के रहने वाले हैं।
इसके बारे में और जानकारी
पुलिस के मुताबिक यह घटना इंदौर के मांगलिया इलाके के युवराज फार्म हाउस की है फार्म हाउस का मालिक राजेश विश्वकर्मा है जो छत्तीसगढ़ से युवती को लेकर आया था यूपी ने पुलिस को जानकारी दी कि राजेश उसे छत्तीसगढ़ से शादी करने का वादा करके इंदौर लाया था और उसे अपने फार्म हाउस पर रखा था वहीं पर राजेश के दोस्त विपिन भदोरिया, अंकेश बघेल और विवेक विश्वकर्मा आते रहते थे और राजेश ने उन तीनों की मुलाकात युवती से करा दी और फिर सभी ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया लगभग डेढ़ महीने तक सभी ने युवती के साथ गैंगरेप किया और सिगरेट से उसके प्राइवेट पार्ट को जलाया और शरीर के कई हिस्सों पर कांटा और उसे बंधक बनाकर रखा।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई जान पहचान
युवती ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश से उसकी जान पहचान मैट्रिमोनियल साइट jeevansathi.com पर हुई थी राजेश ने उसे शादी का वादा करके इंदौर लेकर आया और अपने फार्म हाउस पर रखा वहीं पर सभी आरोपियों ने युवती के साथ गैंग रेप किया और यूपी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया वह शरीर के कई हिस्सों पर दांतों से काटा एक दो बार तो महिला ज्यादा घायल हो गई तब उसका इलाज करवा कर उसे चुप करवा दिया।
युवती को वापस छोड़ आए छत्तीसगढ़
मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने अपने एक दोस्त के साथ उसे वापस छत्तीसगढ़ भेज दिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया लेकिन महिला छत्तीसगढ़ से इंदौर वापस आकर पुलिस से शिकायत की और उनसे कार्यवाही करने को कहा।