मल्हारगढ़ सुटोद रोड पर सड़क हादसा बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, जीरन निवासी दंपत्ति के साथ छह घायल दो को किया रेफर।
मल्हारगढ़़ सुटोद रोड पर एक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवारों को कार ने टक्कर मारी और कार पलट गई। इस हादसे से 6 लोग घायल हुए जिसमें से 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी केेे अनुसार यह हादसा सोमवार को 2:45 पर मल्हारगढ़ सुटोद मुख्य रोड पर हुआ।
जानकारी के अनुसार आगे चल रही मोटरसाइकिल अचानक से पलटी खा गई जिससे पीछे आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वह भी पलटी खा गई। इस घटना में भंवर लाल बलाई और उनकी पत्नी भंवरी बाई बलाई निवासी छाछ खेड़ी तहसील जीरन जिला नीमच के हैं। और कार सवार शंकर पिता संजय सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी हाटपिपलिया, सुमित पिता हरि ओम सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी इंदौर और साध्वी पत्ती सुमित सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी इंदौर घायल हुए है। साथ ही एक छोटी बालिका को मामूली चोट आई है। जानकारी मिलते ही मल्हारगढ़ डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और मल्हारगढ़ शासकीय अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया।
आवश्यक सूचना : कृपया गाड़ी मोटरसाइकिल कार आदि वाहन धीरे चलावे। जिससे आप भी सुरक्षित रहे और दूसरे भी।