नीमच जिले में स्थित मिराज टॉकीज के सामने हुआ एक भीषण हादसा। पति और पत्नी हुए गंभीर घायल जिला अस्पताल के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया।
शुक्रवार रात मनासा रोड स्थित मिराज टॉकीज के सामने हुए एक भीषण हादसा। हादसा इतना भीषण था कि पति और पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। वही एसडीपीआई जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन ने बताया कि पति दीपक पिता मोहनलाल पत्नी ममता बाई जेतपुरा गांव के रहवासी है। वहीं ममता बाई की तबीयत खराब होने के कारण दीपक पिता मोहनलाल अपनी पत्नी ममता बाई को नीमच जिला अस्पताल में मिलाने ले जा रहा था। इस दौरान मनासा रोड स्थित मिराज टॉकीज के सामने उनका रोड हादसा हो गया। उनका एक्सीडेंट एक ट्रक से हो गया मौका मिलते ही ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। उसके बाद पति और पत्नी दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल नीमच ले जाया गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण नीमच जिला अस्पताल से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया।