आज आए दिल्ली ने 5500 नए मामले। 8.5%हुआ पाजिटिविटी रेट
आज दिल्ली के कोरोना संकट पर होने वाली DDMA की मीटिंग पर हमारी नजर रहेगी। वहीं पीएम मोदी आज मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं। इसके अलावा सीएम योगी और ओवैसी की यूपी में रैलियां भी होनी हैं।
दिल्ली में आए आज 5500 नए कोरोना के मरीज। वही 8.5% हुआ पाजिटिविटी रेट।
दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में दिन बे दिन नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। आज दिल्ली में 5500 नए कोरोना मरीज आए है। वही पाजिटिविटी रेट 8.5% हो गई है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान भी किया है।
मणिपुर पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मणिपुर पहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंफाल में स्वागत किया। मोदी ने यहां 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं।
भारत मे ओमरिकॉन के आए 1892 नए मामले
कोरोना का रिश्तेदार ओमरिकॉन वेरिएंट भी बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। स्वस्थ मंत्रालय ने बताया कि देश मे लगभग 1892 ओमरिकॉन के मरीज सामने आए है। वही महाराष्ट्र में 568 और दिल्ली में 382 मामले है।बताया गया है कि अभी तक दिल्ली और महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा मरीज है। ओमरिकॉन के 1892 मरीजो में से 766 मरीज रिकवर भी हुए है।
देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए, 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,49,60,261
सक्रिय मामले: 1,71,830
कुल रिकवरी: 3,43,06,414
कुल मौतें: 4,82,017
कुल वैक्सीनेशन: 1,46,70,18,464