UPSC के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक जारी मध्य प्रदेश को 29 IAS-IPS ऑफिसर मिलेंगे
मध्य प्रदेश राज्य को इस वर्ष 2021 के अंत में या वर्ष 2022 के शुरुआत में 29 IAS-IPS मिलेंगे के 29 IAS-IPS ऑफिस में राज्य के प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रमोशन देकर ऑल इंडिया सर्विसेस में शामिल किया जाएगा बीते सोमवार 20 दिसंबर 2021 को राज्य मंत्रालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई किस में यूपीएससी (UPSC) के चेयरमैन प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई
मंत्रालय में हुई बैठक में राज्य सेवा के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए राज्य पुलिस सेवा के 33 अफसरों और राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर चर्चा की गई कमेटी ने राज्य के 29 अफसरों को IAS-IPS अवार्ड देने के लिए सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार 29 अफसरों को योग्य पाया जोकि 18 पद राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों और 11 पद राज्य पुलिस सेवा के अफसरों चुना गया मंत्रालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी में मुख्य सचिव इकबाल सिंह भी शामिल हुए
18 अफसरों को मिलेगा IAS मैं प्रमोशन
जिनमें मुख्यमंत्री के उप सचिव सुधीर कोचर, त्रिभुवन नारायण सिंह, नीतू माथुर, अंजू पवन भदोरिया, चंद्रशेखर शुक्ला, अजय देव, डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, जमाना भिड़े, दिलीप कुमार कापसे, नियाज अहमद खान, रानी बाटड इनके अलावा 7 अन्य अफसरों को IAS पद मिलना संभव है
11 अफसरों को मिलेगा IPS मैं प्रमोशन
जिनमें राज्य पुलिस सेवा के सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार 1995-96बेच के अधिकारी मनोज सिंह मंडलोई, सुनील तिवारी, प्रकाश चंद्र परिहार, जगदीश डाबर, संतोष कोरी, संजीव कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिंह पवार, रामजी श्रीवास्तव, रसना ठाकुर और संजीव कुमार कंचन को IPS पद मिल सकता है