पुलिस ने कार में 73 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा ले जाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मंदसौर से कर रहे थे तस्करी

नई आबादी पुलिस मंदसौर ने डोडा चूरा की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 2021

मंदसौर नई आबादी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंदसौर नई आबादी पुलिस ने तीन तस्करों को कार में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कार में 73 किलोग्राम डोडा चूरा भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी कार में अवैध तस्करी कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निम्न रास्ते पर तीन आरोपी कार में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करने जा रहे हैं और उसी के अनुसार नई आबादी पुलिस ने खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास से एक कार में तीन आरोपियों समेत तीन 73 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त किया।

पुलिस डोडा चूरा देने वाले और लेने वाले का पता लगा रही है

नई आबादी पुलिस थाना टीआई बीएस गोरा ने बताया कि मिली सूचना के अनुसार रात को पुलिस ने महू नीमच फोरलेन के खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अपनी कार से 73 किलोग्राम डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम नीमच थाना क्षेत्र के गांव भीमपुरा निवासी नानालाल रतन लाल मीणा, गोविंद पिता देवीलाल मीणा निवासी बरकडी और तीसरे ने लाल सिंह पिता केसरी लाल मीणा निवासी भीमपुरा बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अफीम लाने वाले का और अफीम प्राप्त करने वाले का पता पूछ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *