सोने के दाम में भारी गिरावट: हफ्ते के पहले ही दिन आई सोने में आई बड़ी गिरावट, सोना 48000 तो चांदी 68000 के नीचे तक फिसली, जानिए कहां पहुंच गया है भाव

सोना चांदी ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर मिली है कि हफ्ते के पहले ही दिन सोने में गिरावट देखने को मिली है।mcx पर सोना 48000 के नीचे रहा शाम 4:00 बज कर 30 मिनट तक सोना सोना ₹87 गिरकर 47,966 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।इसी के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है और शाम तक चांदी 68000 के नीचे कारोबार कर रही है, शाम तक चांदी ₹464 की गिरावट के साथ ₹67855 प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। इसी के साथ सोना चांदी के व्यापार में तेजी भी आई है।

सराफा बाजार में भी आई है गिरावट

सर्राफा बाजार की बात की जाए तो यहां भी सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने को मिली , India bullion jewellers association (इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक बाजार में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली, इनके अनुसार शाम 4:30 बजे तक 24 कैरेट सोने के भाव में 123 रुपए की गिरावट के साथ 48150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारवार कर रहा है । वहीं चांदी 1223 रुपए की गिरावट के साथ  67689 रुपए पर कारोबार कर रही है,

Missed call (मिस्ड कॉल )के माध्यम से जाने सोने का भाव

22 और 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, इससे आपको s.m.s. के साथ करंट दाम जान सकते हैं। इस पर कॉल करके आप सोना चांदी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बात करते समय जो भी कीमत सोने की होगी वह आप जान सकते हैं। आपको पता होगा कि सरकार ने एक नियम निकाला है कि सोना बिना हॉल मार्क के नहीं बेचा जाएगा। इसके बारे में भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *