बक्सवाहा जंगल में मिली मानव सभ्यता के इतिहास की पुरानी रॉक पेंटिंग:-25 से 30 हजार साल पुरानी हो सकती है।

 

सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश में पहले भी बहुत सी ऐसी पुरानी पेंटिंग्स और अन्य इतिहास से जुड़ी चीजें मिलती आ रही है और इनके साथ ही मध्य प्रदेश में एक और नाम जुड़ गया है जिसमें छतरपुर के बक्सवाहा जंगल से 25 से 30 साल पुरानी रॉक पेंटिंग मिली है।

आग की खोज से पहले की है पेंटिंग्स

विशेषज्ञों द्वारा दावा किया जा रहा है कि इनमें से कई पेंटिंग्स तो आग की खोज होने के पहले की भी है। हाईकोर्ट और NGT(National green tribunal) के निर्देश के बाद आर्कियोलॉजी की टीम द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है।

बताया जा रहा है कि यह पेंटिंग पाषाण युग से पहले की है।

क्षेत्र को संरक्षित कर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए उठी मांग

ऐसा पहली बार नहीं है कि इस क्षेत्र में ऐसी अद्भुत पुरातत्विक वस्तुएं एवं चित्र मिले हो इससे पहले भी यहां चंदेल और कल्चुरी काल की मूर्तियां भी मिली है। इसलिए अब इस क्षेत्र को संरक्षित कर एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग उठाई गई है जो कि बहुत हद तक सही भी है।

अभी तक अपने गर्भ में हीरो के चलते इस क्षेत्र की पहचान थी

  हाईकोर्ट और  NGT(National green tribunal) में याचिका लगाने वाले पीजी नच पांडे बताते हैं, अपने गर्भ में हीरो के होने की बात से होती थी इसकी पहचान 

लेकिन अब यह पेंटिंग्स इसकी पहचान को बदल सकती है अब इस जगह को मानव इतिहास में दुर्लभ पेंटिंग्स के लिए जाना जा सकता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *