नारायणगढ़ से मल्हारगढ़ तक साइकिल रैली निकालकर मूल्य वृद्धि का किया विरोध, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

केंद्र कि मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ और नगर कांग्रेस कमेटी नारायणगढ़ द्वारा साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नारायणगढ़ से शुरू हुई रैली नगर भ्रमण के बाद 10 किलोमीटर का रास्ता तय कर मल्हारगढ़ तक पहुंची। वहां मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया की अगुवाई में साइकिल रैली निकालकर महंगाई के विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाजपा पैसे वालों की सरकार है: सिसौदिया

विरोध के इस मौके पर कांग्रेसी नेता सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है और लोगों का दैनिक जीवन में समस्या आ गई है। सिसोदिया ने कहा कि यह सरकार किसान, गरीब मजदूर विरोधी है। सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में मामूली मूल्य वृद्धि पर भाजपा तीखा विरोध करती थी लेकिन अब उन्हें महंगाई डालन नहीं बल्कि डार्लिंग लगती है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की हर योजना बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही बनती है। आज पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस भी आमजन तक पहुंचना मुश्किल हो रही है।

भाजपा सरकार लोगों के जेबों पर डाका डाल रही है

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार लोगों का जेब काटने का काम कर रही है। इस मौके पर विजेश मालेचा, लियाकत मेव, रामचंद्र करूण, नरेंद्र डाका, दिलीप पाटीदार, अरविंद सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।पूरा देश कोरोना की गंभीर परिणामों से जूझ रहा है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखो जाने जा चुकी है। वर्तमान विषम परिस्थितियों से हर वर्ग दुखी और भयभीत है। फिर भी लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि से हर कोई घबराने है। इसी के विरोध में कांग्रेस ने साइकिल रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में साइकिल रैली निकालकर किया और प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *