आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का पहले फाइव स्टार रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है यह 5star रेलवे स्टेशन गुजरात के गांधीनगर मैं पूर्ण स्थापित किया गया है जहां यात्रियों को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी । यह देश का ऐसा पहला रिडेवलपमेंट रेल्वे स्टेशन है जो विकसित किया गया है । देश में और ऐसे भी रेलवे स्टेशन तैयार किए जा रहे है जो भोपाल और बेंगलुरु में बनने जा रहा है ।
रेलवे स्टेशन का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने covide- 19 के चलते यह डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया है इस कार्यक्रम के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित देश के गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे ।
इस रेलवे स्टेशन की क्या खास बात है आइए जानते हैं
वैसे तो इस रेलवे स्टेशन की पहली खासियत तो यही है कि यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है जो एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करेगा साथ ही इस रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं को भी शामिल किया गया है जिसमें एक आलीशान फाइव स्टार होटल भी है जिसमें लगभग 318 कमरें है यह फाइव स्टार होटल को बनाने के लिए 700 करोड़ रूपए का खर्चा आया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात को कई कार्यों की सौगात दी है जिसमें से गांधीनगर में पूर्ण विकसित रेलवे स्टेशन का भी शुभारंभ किया गया है जिसकी कल रेलवे बोर्ड द्वारा तस्वीरें भी साझा की गई थी जो बहुत आकर्षित लग रही थी । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे को अब नए सिरे से रिफॉर्म की जरूरत है अब यह 21 वीं सदी का भारत है । हमने रेलवे को अब एक कार्य की तरह नहीं बल्कि आधुनिक तकनीकी की तरह कार्य किया जा रहा है । इसमें विकसित रेलवे स्टेशन में लिफ्ट , विशेष टिकट बुकिंग काउंटर जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।
साथ ही देश के छोटे रेलवे स्टेशन टियर- 2 और टियर -3 जैसे स्टेशनों पर wi-fi जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अमदाबाद में तीन नई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है ।