कमलनाथ ने पेट्रोल की बढ़ती किमतो को लेकर शिवराज सिंह पर साधा निशाना, कुछ लोगों की तो पहुंच से बाहर हो रही है किमत

 

आज के समय में पेट्रोल की कीमत इतनी बढ़ गई है कि आज से पहले किसी ने सोचा भी नही था। आज से 1 वर्ष पहले लोगों को पेट्रोल की कीमत ₹70 होने पर भी अधिक लगती थी और आज पेट्रोल की कीमत ₹109 प्रति लीटर हो गई है लेकिन पैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दिन पर दिन पेट्रोल के भाव बढ़ते जा रहे हैं और पेट्रोल के भाव कुछ लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। बात अगर मध्य प्रदेश की की जाए तो आसपास के सभी राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है और इतनी है कि लोगों को बाहर जाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।

शिवराज हर अनर्थ में मध्य प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं: कमलनाथ

कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना ताना कि शिवराज हर अनर्थ में मध्य प्रदेश को नंबर वन बना रहे हैं ऐसे ही इन्होंने पेट्रोल में भी मध्य प्रदेश को अव्वल बना दिया है और मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक हो गई है। सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि दैनिक जीवन में यूज होने वाली रसोई गैस की कीमत भी काफी ज्यादा हो गई है जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रही है। रसोई गैस की बात भी छोड़ दी जाए तो कच्चे तेल की कीमत भी काफी बढ़ गई है और इस महामारी में लोगों का जीना पहले ही मुश्किल हो रहा है और फिर यह महंगाई लोगों को और भी मार रही है।

आखिर ऐसा क्यों हो रहा है

जब सरकार सत्ता में नहीं आई थी तो उसने बड़े-बड़े वादे किए थे कि किसानों की आय दोगुना कर देंगे और पेट्रोल डीजल की कीमत पानी के बराबर कर देंगे लेकिन यहां तो कुछ अलग ही हो रहा है। यहां पर पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान से भी ऊपर जा रही है।गरीब लोगों के लिए तो आज का समय एक बहुत बड़ा संकट बन के सामने आ रहा है पहले ही यह महामारी चल रही है और उसके बाद सभी चीजों की महंगाई ने लोगों को मार दिया है। आखिर यह सब खत्म कब होगा। लोगों ने सरकार पर भरोसा करके गलती कर दी है ऐसा लग रहा है। अब लोगों को सिर्फ कीमतें गिरने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *