Exam start: 4 सितंबर 2021 को आयोजित होगी उप निरीक्षक परीक्षा, परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है, बैठ सकते हैं 70,000 से अधिक अभ्यर्थी

 

कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से सभी परीक्षाएं रद्द हो गई थी लेकिन अब कोरोनावायरस को काबू में कर लिया गया है। अब धीरे-धीरे फिर से सभी प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसी के साथ 4 सितंबर 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि मंगलवार को जारी कर दी गई है जो ऑफिशियल वेबसाइट पर आप देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में लगभग 70000 अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना जताई जा रही है। आयोग सचिव शुभम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2021 को किया जाएगा। इस परीक्षा को कराने की विधि थोड़े समय पर जारी कर दी जाएगी।

859 पदो पर भर्ती के लिए हो रही है परीक्षा

यह उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर की परीक्षा 859 पदों पर भर्ती के लिए ली जा रही है। आयोग द्वारा आंकड़े बताए गए हैं कि इस परीक्षा में लगभग 70000 अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल तो परीक्षा के लिए सिर्फ दिनांक जारी की गई है और आयोग द्वारा कहा गया है कि परीक्षा को किस प्रकार से और कितनी पारी में किया जाएगा इस पर आयोग अलग से जानकारी प्राप्त करेगा। परीक्षा का समय भी अभी निश्चित नहीं किया गया है यह भी आयोग द्वारा बाद में सुनिश्चित कर दिया जाएगा। अगर आप भी यह परीक्षा देना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *