प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए गए हैं। कई योजना और अभियान भी चलाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। कोरोना दी रे धीरे काबू में भी आ रहा है इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना कोरोना के लिए एक युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान चलाया है। यह अभियान कोरोना को खत्म करने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया गया है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस शक्ति अभियान की मदद से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्लान तैयार किए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा। वर्तमान में देखा जाए तो मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 26 वें स्थान पर है जो काफी अच्छा साबित हो रहा है। मध्य प्रदेश के विभिन्न संकट प्रबंधन समितियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जून तक प्रदेश में नई कोरोनावायरस जारी की जाएगी।
क्या है मध्य प्रदेश सरकार का युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत सभी महाविद्यालय के वर्तमान शिक्षकों एवं लगभग 16 लाख विद्यार्थियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं टीकाकरण सीखाकर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। युवा शक्ति कोरोना मुफ्ती अभियान प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य और परिवार के कल्याण विभाग के सहयोग से लोगों में जागरूकता के लिए चलाया जाएगा। अभियान को चलाने के बाद यह सही तरीके से चल रहा है या नहीं जानने के लिए एक एप भी बनाया गया है जिससे योजना के कार्यों पर निगरानी रखी जा सके। वही शादियों पर भी आदेश आया है कि अब से विवाह समारोह में वर वधु पक्ष के 20-20 लोग आ सकते हैं। हालांकि इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य रहेगा। आपको प्रदेश के पिछले 24 घंटो के आंकड़े बताएं तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 274 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 20 जिलों में एक भी केस नहीं है। संक्रमण 2 अंकों में सिर्फ भोपाल इंदौर और जबलपुर में ही है।