देश और प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में किया जा रहा है और उसके लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में तो शिवराज सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए एक महा अभियान चलाया है जिसमें तेजी से लोगों का भ्रम दूर करके उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। मध्य प्रदेश के पास वैक्सीन का मास्टर स्ट्रोक भी उपलब्ध है। 21 जून से मध्यप्रदेश में संस्कार अभियान चालू हो गया है और मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड भी बना लिया है कि 1 दिन में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। कई लोग कॉविड सेंटर पर पहुंच कर काफी उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं।
अफवाहों पर ध्यान ना दें, आप वैक्सीन जरूर लगवाएं
कुछ लोग जो वैक्सीन के बारे में सही प्रकार से जानते हैं वह उत्साह के साथ से लगवा रहे हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं। वैक्सीन नहीं लगवाने का सबसे बड़ा कारण समाज में फैल रही अफवाहे है। कई लोग अफवाहों के शिकार हो रहे हैं और लगाने से डर रहे हैं जबकि वैक्सीन हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक है इसलिए अफवाहों का शिकारा नहीं बने और कीसी भी कोविड सेंटर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन लगवाने से हमारे शरीर में कुछ भी नुकसान नहीं होगा हालांकि 24 घंटों के अंदर थोड़ा बुखार आ सकता है और हाथ पांव दर्द हो सकते हैं। यह सब एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि वैक्सीन जब शरीर में फैलती है तो बुखार और हाथ पैर दर्द होते हैं।
कई प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं लोग
वैक्सीन को लेकर समाज में लोग कई प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं जिससे कुछ लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर डर भरा हुआ है। वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैल रही है कि इसको लगाने के बाद 2 साल के अंदर आपकी मौत हो जाएगी लेकिन यह बिल्कुल गलत है। एक और अफवाह यह फैल रही है कि वैक्सीन को बनाने के लिए गाय के बछड़े को मारा जा रहा है लेकिन यह भी बिल्कुल गलत बात है।ऐसी और भी अफवाहे लोग फैला रहे हैं लेकिन वैक्सीन पूरे नियमों के साथ कंपनी में तैयार हो रही है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके। आपको अनुशासन बनाए रखना है और कोरोना की तीसरी लहर को देश में आने से रोकना है यह सरकार के साथ-साथ आप की भी जिम्मेदारी है।