अहमदाबाद:पाटीदारों की देवी मां उमिया देवी मंदिर का हुआ शिलान्यास, विश्व में सबसे ऊंचा रहेगा यह मंदिर, 1000 करोड़ रुपए की लागत में बनेगा

 

गुजरात अहमदाबाद शहर के समीप विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनाया जा रहा है। जो पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया माता का है। आज इस मंदिर का शिलान्यास किया गया है और इस अवसर पर पाटीदार चौक से रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आपको बता दें कि यह मंदिर विश्व में सबसे ऊंचा बनने वाला है और भारत का गौरव बनने वाला है। यह मंदिर बनने के बाद गुजरात ही नहीं पूरे देश का नाम विदेश में जाना जाएगा। मंदिर की डिजाइन भारतीय इतिहास के लेखों में लिखे गए अभिलेखों के अनुसार ही तैयार किया गया है। मंदिर में मंदिर के साथ-साथ सभी व्यवस्था भी रहेगी।

₹1000 करोड़ की लागत में बनाया जाएगा यह मंदिर

आपको बता दें कि यह उमिया माता मंदिर ₹1000 करोड़ में मनाया जा रहा है जोकि अहमदाबाद के पास 100 बीघा जमीन में पूरी सही प्रक्रिया के साथ बनाया जाएगा। इस मंदिर का नक्शा और डिजाइन जर्मन के आर्किटेक्ट और इंडिया के आर्किटेक्ट ने मिलकर बनाया है और यह मंदिर लगभग 4 या 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मंदिर की ऊंचाई 451 फीट रहेगी यानी कि लगभग 183 मीटर होगी। जो विश्व में किसी भी मंदिर की नहीं है। मंदिर में एक व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है जिसकी ऊंचाई लगभग डेढ़ सौ फीट है यानी कि 82 मीटर जहां से हम पूरे अहमदाबाद का नजारा देख सकते हैं। मंदिर बन जाने के बाद विदेशों से भी यहां पर पर्यटक घूमने आएंगे जिससे विकास दर भी बढ़ेगी। मंदिर के साथ-साथ यहां पर स्वास्थ्य सुरक्षा भी रहेगी। अब सभी भक्तों को यह मंदिर बनने का इंतजार है।

One thought on “अहमदाबाद:पाटीदारों की देवी मां उमिया देवी मंदिर का हुआ शिलान्यास, विश्व में सबसे ऊंचा रहेगा यह मंदिर, 1000 करोड़ रुपए की लागत में बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *