अजीब वैक्सीनेशन: कुकड़ेश्वर में पीले चावल देकर किया जा रहा है टीका लगवाने के लिए आग्रह, नीमच जिले में कुल 128 केंद्र बनाए गए हैं

वैक्सीन महाअभियान प्रदेश सहित जिले में 21 जून से प्रारंभ हो चुका है। जिले में 21 जून को 26555 लोगों को टीका लगाया गया जो अभी तक का सबसे ज्यादा है। शहरी क्षेत्र में 23 केंद्रों, पालकी सोडा में 25 मनासा में 46 क्षेत्र में 34 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। मंत्री सकलेचा ने सभी आमजन से अपील की है कि अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवाएं। महा अभियान में 149 टीकाकरण दल कार्य करेंगे और कोविड पोर्टल पर 127 वेरिफायर के रूप में एंट्री करेंगे।

जिले के तीनों विकासखंड का चयन कर लिया गया है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंड और शहरी क्षेत्र में सभी वैक्सीन सेंटरों का चयन कर लिया गया है। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 18 से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। शहरी क्षेत्र में महिला वस्तिगृह, हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, जाजू कॉलेज, स्वर्णकार धर्मशाला, कन्या शाला कैंट, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1, नया बाजार सिटी, मूलचंद चौधरी स्कूल बा गाना, सरकारी बस स्टैंड डिपो, बौहरा समाज धर्मशाला, स्कीम 36 बी, अग्रोहा भवन गोमाबाई के सामने, पीजी कॉलेज, इंदिरा नगर मांगलिक भवन, सीआरपीएफ, जय जिनेंद्र रिसोर्ट, ज्ञान मंदिर दशहरा मैदान के पास, शिक्षक सहकार भवन, अंबेडकर मांगलिक भवन यादव मंडी, पुखरतन हॉस्पिटल,केयरवेल हास्पिटल गायत्री मंदिर रोड,चौधरी हास्पिटल पर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

कुकड़ेश्वर में घर-घर पीले चावल देकर टीकाकरण का आग्रह किया

वार्ड नंबर पांच वार्ड प्रभारी रामलाल प्रजापत के सहयोग में नगर पटेल राजेंद्र पटेल एवं मनोहर दास बैरागी ने वार्ड में घर-घर पहुंचकर वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया। नगर परिषद के प्रशासक एसडीएम मनीष जैन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ निरुपमा, तहसीलदार वर्मा ,सीएमओ के एल सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे ,डॉक्टर हेमंत पाटीदार ,डा वैभव ने समस्त स्टाफ नर्स,सीएचओ ,लैब, टेक्नीशियन, गांव पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम पटेल, नगर पटेल, पटवारी, कोटवार, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भूमिका निभाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *