मनासा ऑक्सीजन प्लांट का सीएम आज करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, 50 बेड पर सीधे पहुंचेगी ऑक्सीजन, प्रतिदिन 75 सिलेंडर भी रिफिल किए जाएंगे

 

मध्यप्रदेश में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर सबसे पहले स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट मनासा में बनकर तैयार हो गया है। 30 मई को यानी कि आज के दिन शिवराज सिंह चौहान इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कुछ दिनों पहले ही इस का कार्य शुरू हुआ था और आज इसकी शुरुआत भी हो जाएगी। मनासा में करीब 35 बेड का कोरोना सेंटर बना हुआ है। ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है ऐसे में विधायक माधव मारू ने विधायक निधि एवं जन सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई थी।

विधायक निधि से ही माधव मारू ने बना दी थी ऑक्सीजन प्लांट की योजना

विधायक माधव मारू ने नगर के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक संगठन और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की और गोविंद सेंटर पर ही जन सहयोग और विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट की बात कही। इसमें सबसे पहले विधायक माधव मारू ने 2500000 की विधायक निधि जारी की। सांसद सुधीर गुप्ता ने भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए 1000000 रुपए की राशि जारी कर दी। वहीं आमजन का भी भरपूर सहयोग मिला और देखते ही देखते दानदाताओं से करीब 3300000 रुपए की राशि प्राप्त हो गई। राशि जारी होने के साथ ही प्लांट का काम भी तुरंत शुरू हो गया।

कुछ ही दिनों में प्लांट बनकर तैयार हो गया

लोगों के सहयोग एवं प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन प्लांट मनासा में बनकर तैयार हो गया है। कंपनी विशेषज्ञ द्वारा इस की टेस्टिंग की जा रही है। इसका प्रथम ट्रायल भी सफल रहा है। 30 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे यानी कि आज शिवराज सिंह चौहान भजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। आज 2:30 से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कन्या पूजन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *