मंदसौर: 2 दिन से लापता युवक का काला भाटा बांध से मिला शव, नई आबादी पुलिस ने किया मर्ग कायम कर जांच शुरू

 

मंदसौर में लापता युवक राहुल का शव काला भाटा बांध में 2 दिन बाद तैरता हुआ मिला। युवक के लापता होने का मामला पिपलिया मंडी पुलिस थाने पर दर्ज हुआ था। पिपलिया मंडी थाने पर मामला दर्ज करवाया गया था कि राहुल नाम का युवक पिछले 2 दिनों से लापता है। युवक राहुल का शव 2 दिन बाद जांच करने पर पुलिस द्वारा काला भाटा बांध पर पाया गया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक का पोस्टमार्टम दो मुख्य डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। युवक की मृत्यु किस प्रकार से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा उसके अलावा बाकी की सभी जांच पुलिस कर रही है।

लोगों ने बांध पर टू व्हीलर गाड़ी देखी

मंदसौर नई आबादी क्षेत्र के थाने के अंतर्गत आने वाले काला भाटा बांध के समीप लोगों ने टू व्हीलर गाड़ी देखी और देखा कि पानी में हेलमेट तैरता दिखाई दे रहा है। लोगों ने यह सब देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस समय पर पहुंची और शव को देखा गया तो वह शव लापता व्यक्ति राहुल का था।यह युवक भावगढ़ थाना क्षेत्र के मजेसरा गांव का रहने वाला है।जो कि अपने मामा के यहां पिपलिया मंडी रहता था।और मंदसौर में नौकरी करता था। उसके मामा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और 2 दिन के बाद उसका शव काला भाटा बांध पर तैरता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *