मंदसौर में एक परिवार के साथ अस्पताल वालों ने किया धोखा, घटना सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

 

जहां देशभर में कई शर्मसार घटनाएं सुनने में आ रही है वही एक और घटना सामने आई है

एक जवान लड़का जिसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया उसका ऑक्सीजन लेवल 95% था जो कि काफी होता है इतना भी कम नहीं था उसका इलाज हो सकता था और वह ठीक भी हो सकता था अस्पताल वालों ने उसके परिवार वालों से कहा कि आप इसे यही छोड़कर चले जाइए आज रात को और कल सुबह आकर देख लीजिएगा ऐसे में उसके परिवार वाले उसे वहीं अस्पताल में छोड़ कर चले गए और अगले दिन सुबह आए तो सुबह अस्पताल वालों ने उससे मिलने नहीं दिया और दिन मैं उन्हें खबर दी कि वह मर गया है अस्पताल द्वारा बता दिया गया कि इसका ऑक्सीजन लेवल मात्र 35% रह गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

यह खबर सुनकर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया 

अब इससे यही पता चलता है कि अस्पतालों में कितनी धांधली हो रही है और यहां तक कि अभी पता चला है कि बॉडी के आंतरिक पार्ट की स्मगलिंग हो रही है ऐसे में किस पर भरोसा किया जाए 

इसलिए आप सभी से अपील है कि आप एक विश्वासपात्र अस्पताल में जाएं और अपने परिजन का इलाज कराएं और अपने परिजनों के साथ रहे उसे से अकेले में छोड़कर ना आए 

जो डॉक्टर ऑर्गन की स्मगलिंग कर रहा है इससे बुरी और कोई चीज नहीं हो सकती शरीर के भागों पर बेचकर पैसे कमा रहे हैं से बुरी और कोई चीज नहीं हो सकती

आप इस खबर को और आगे फैलाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *