मंदसौर में कोरोना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है और लोग घूमना छोड़ नहीं रहे हैं इसलिए अब प्रशासन ने मंदसौर जिले में कोरोना खत्म करने के लिए किल कोरोनावायरस अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के हर चौकी और पुलिस स्टेशन पर कोरोना का कम करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी अभियान के अंतर्गत आज जिले में पुलिस द्वारा शक्ति अपनाई गई और शहर के सभी चौराहों पर चौकी लगाई गई और फालतू में घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की गई। बीपीएल चौराहे पर अफरा तफरी कर रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनकी पिटाई के साथ-साथ उन को अस्थाई रूप से जेल भेज दिया और कार्यवाही से पूर्व उनका कोरोनावायरस टेस्ट भी करवाया गया।
2 से 3 घंटे तक रखा गया लोगों को जेल में
तहसीलदार और टीआई का कहना है कि मंदसौर में अफरा-तफरी मचा रहे लोगों को अस्थाई रूप से जेल भेजा गया है जिसमें इनको लगभग 2 से 3 घंटे तक जेल में रखा गया है। इनको अब समझाइश दी जाएगी। अब दोपहर में घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकले। दोपहर में कोतवाली टीआई अमित सोनी अपनी टीम के साथ मंदसौर जिले में भ्रमण पर निकले और उन्होंने कुछ दुकानें देखी जिनके आधे शटर खुले थे जिसके बाद उन पर कार्यवाही की गई। हमको बताया गया कि लोग डाउन तक बिल्कुल भी दुकानें नहीं खोलें। लोगों ने कई प्रकार के बहाने भी बनाए जैसे कि कुछ लोगों ने कहा कि हमारा घर यहीं पर है इसीलिए आधा शटर खोलकर यहीं पर दिन भर टाइम पास हो जाता है।