मंदसौर जिले के खुराना तालाब में अवैध खनन कर रहे दो पोकलेन मशीन ओं सहित पांच डंपर को जब्त करने की कार्यवाही मंदसौर पुलिस द्वारा की गई है। इससे पहले भी इसी तालाब में कई कार्यवाही हो चुकी है लेकिन कुछ दबंगों के कारण यह प्रक्रिया फिर शुरू कर दी जाती है। खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अमले ने मिलकर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। कोडाना तहसील दलोदा में अवैध रूप से खनिज मिट्टी का तालाब से खनन कर रहे थे और उसको गांव के बाहर विक्रय किया जा रहा था जिसकी विभाग को बिल्कुल भी खबर नहीं थी।
मौके पर प्रशासन पहुंचा और कार्यवाही की
खबर मिलते ही मौके से ग्राम खुराना के तालाब से पुलिस ने जाकर कार्यवाही की और उसी के अंतर्गत दो पोकलेन मशीन और पांच डंपर जब तक कर लिए गए। इन्हें भावगढ थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार दीपिका परमार और खनिज निरीक्षक तीनों डाबर उपस्थित थे।इससे पहले भी इसी तालाब में कई कार्यवाही हो चुकी है लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा रात में या किसी भी समय अवैध खनन कर अपना धंधा चला ही रहे हैं।