ग्राम पंचायत बरडिया अमरा में पिछले 23 दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर सर्वे का काम कर रहा है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में 13 अप्रैल से लेकर 5 मई के बीच ९ मौत हो चुकी है। इससे दो का अंतिम संस्कार कोविड-19 के तहत किया गया है। ग्राम पंचायत बरडिया अमरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए एसडीएम थाना प्रभारी तहसीलदार गरोठ की सारी टीम द्वारा भ्रमण किया गया। लोगों को मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने के लिए समझाइश दी गई।
स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया कोविड-19 सेंटर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरडिया अमरा में कोविड-19 के लिए चार बेड का कोविड सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को व पंचायत को निर्देशित किया गया । ग्राम पंचायत में जिस किसी को भी खांसी बुखार सर्दी शिकायत हो तो उसके लिए दवाईयों की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायत में की गई है। वह दोनों जगह में से कहीं से भी किट प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सहायक सचिव पीरुलाल तिवारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित था।