यास तूफान अब भयंकर चक्रवर्ती तूफान का रूप धारण कर चुका है। यह पश्चिम बंगाल से होकर उत्तरी ऑडिशा तट से आज शाम को टकरा चुका है। तब तक तो यह अति भीषण तूफान के रूप में था लेकिन अब इस में भयंकर तूफान का रूप धारण कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार इसकी अधिकतम गति उस समय 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। तूफान के असर से ओडीशा, पश्चिम बंगाल सिक्किम बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा यहां देश के बाकी राज्यों पर भी थोड़ा बहुत असर डाल सकता है। 26 और 27 मई को असंभव मेघालय में, 28 मई को बिहार में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
अमित शाह ने की सीएम के साथ बैठक
26 मई को उड़ीसा में पश्चिम बंगाल में हुए भारी वर्षा होने की संभावना है जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उड़ीसा आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान निकोबार दीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करते हुए चक्रवात के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान के मुताबिक तूफान के मद्देनजर रखते हुए 99 टीमों को ओडिशा पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और अंडमान निकोबार दीप समूह के मोर्चे पर तैनात किया गया है। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनडीआरएफ की 5 टीमें पहुंच गई है।