देश में कोरोना धूम मचा रहा है। कोरोना का दूसरा चरण बेकाबू हो गया है और प्रतिदिन देश है कई मामले सामने आ रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी है। जहां पहले 50 लाख मरीज 230 दिनों में मिले थे वही कोरोना के दूसरे चरण में 50 लाख मरीज सिर्फ 15 दिन में मिल गए हैं। अबकी बार संक्रमण शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल रहा है फिर भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। भारत में 15 महीने के कोरोनाकाल में कुल मरीजों की संख्या दो करोड़ हो गई है। इनमें से 1 पॉइंट 65 करोड ठीक हो चुके हैं 3500000 अभी वर्तमान में संक्रमित है। 2.22 लोगों को बचाया नहीं जा सका है।
रफ्तार नहीं थमी दो आंकड़ा 3 करोड़ हो सकता है
फिलहाल की स्थिति में दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में है जहां पर मरीजों की कुल संख्या 3.32 करोड़ है। भारत में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में जहां पर मरीजों की संख्या 48 लाख है। देश में 18 अप्रैल के बाद नए मरीजों में बढ़ोतरी की रफ्तार बढ़ी है, जो अभी भी बरकरार है। प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या चार लाख का आंकड़ा छू चुकी है। यह आंकड़ा 18 अप्रैल को दो लाख था। आपको बता दें कि रोजाना सबसे ज्यादा केस भारत में ही आ रहे हैं लेकिन आबादी के हिसाब से देखा जाए तो ब्राजील की स्थिति खराब चल रही है। अगर संक्रमण नहीं रोका गया तो स्थिति खराब हो सकती है क्योंकि फिलहाल ही स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अगर पांच टेस्ट किए जा रहे हैं तो उनमें से एक मरीज अवश्य मिल रहा है।
कृपया आपसे निवेदन है कि घर पर रहे और सुरक्षित रहें।