गोठड़ा माताजी ने बताया है कोरोना केवल 25 फिसदी सही है बाकी 50 परसेंट लोगों की शंका है और 25 परसेंट शासन-प्रशासन की मिलीभगत है

 

माताजी ने इसका उपाय भी बताएं है प्रत्येक गांव में हनुमान जी के हवन पूजा और अभिषेक किया जाए और 1 दिन के लिए पूरे गांव वाले गांव से बाहर रहे एक बच्चा भी गांव में नहीं रहना चाहिए और फिर गांव में सभी देवी देवताओं की पूजन की जाए सभी खेड़ा देवत को पूजा जाए और गांव के चारों तरफ धार लगाई जाए और पूरे गांव में नमन का छिड़काव किया जाए

उस गांव में बीमारी नहीं आई इसलिए  सभी से भी निवेदन है इस कार्यक्रम को अपने गांव में भी करें

और जल्दी से जल्दी करें।

यह खबर अपने सभी रिश्तेदारों को भेजिए ताकि उनके मन में कोरोना के प्रति डर कम हो सके।

जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर गुरुग्राम की लैब में पास हुई मंदसौर जिला चिकित्सालय में बने प्लांट की ऑक्सीजन

मंदसौर में प्राणवायु(ऑक्सिजन) के लिए जूझ रहे कोरोना संक्रमितों के लिए अच्छी खबर, आज गुरुग्राम की लैब में ऑक्सिजन सेम्पल टेस्ट पास हो गया, बिना किसी औपचारिकता के शाम 6 बजे तक मंदसौर में चालू हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट। सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन से जुड़े 100 बेड पर मरीजों को सांसे मिलेगी। और वहा रोज लग रहे 100 सिलिंडर दूसरे मरीजों के काम आएंगे। जामनगर से भी रोज 30 टन ऑक्सीजन लेकर आएगा टैंकर,जिससे मंदसौर_नीमच को मिलेगी राहत।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *