WHO की चेतावनी: अगले 20 घ॔टे भारत के लिए होंगे खतरनाक,जनता को रहना होगा सतर्क

 

WHO ICMR ने चेतावनी दी है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात ‘THIRD STEP”  यानी ” कम्युनिटी ट्रान्शमिशन”में प्रवेश कर जायेगा। और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 30

APRIL  तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं,क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं। तीसरा चरण इतना खतरनाक होगा कि कोई इसके बारे में सोच भी नहीं सकता।ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।

 सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक  सलाह कोरेना से सम्बंधित खबर छोड़ आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये *72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले* क्योकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है प्लीज सभी को अंदर रहने के लिये प्रेरीत करो।

अगर आप समझ गए हो तो आस पास वालो को समझाईये

सभी से निवेदन है की पहले से ज्यादा सतर्कता रखें।शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है, सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है! सिर्फ और सिर्फ अपने आप को बचाना ही एक मात्र उपाय है।

सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें-

01  कोई भी खाली पेट न रहे*

02  उपवास न करें*

03  रोज एक घंटा धूप लें*

04  AC का प्रयोग न करें*

05  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*

06  सरसों का तेल नाक में लगाएं*

07  घर में कपूर वह गूगल जलाएं*

08  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*

09  दालचीनी का प्रयोग करें*

10  रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*

11  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*

12  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*

13  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*

14  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*

15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*

यदि आप Corona  को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब अपनाइए।

दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *