नए पैटर्न के अनुसार कांसेप्ट बेस्ट कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे उनका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लॉजिकल बनाना| बच्चों की एन एल आई सी हायर ऑर्डर की क्रिटिकल थिंकिंग के साथ कांसेप्ट क्लियर की ओर मोड़ना सीबीएसई ने गुरुवार को पत्र जारी कर सभी स्कूलों से नए पैटर्न के अनुसार छात्र छात्राओं को तैयारी करने को कहा|
कक्षा नौवीं व दसवीं का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार होग
कक्षा नौवीं की वार्षिक दसवीं बोर्ड परीक्षा सत्र (2021-22) में योग्यता आधारित प्रश्न कम से कम 30% पूछे जाएंगे यह बहुविकल्पीय कैसा आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के हो सकते हैं इसके अलावा 20% प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और शेष 50% पहले की तरह लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे|
कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं का यह होगा पैटर्न
madhya pradesh
कक्षा 11वीं की वार्षिक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सत्र (202 -22) योग्यता आधारित 20% होगी यह भी नौवीं व दसवीं की तरह बहुविकल्पीय गैस आधारित वह श्रोता धारी एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य रूप मैं भी हो सकते हैं यहां भी 20% प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे जबकि शेष 60% प्रश्न पहले की तरह लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे