•दिन का तापमान 1 दिन में 4 डिग्री तक गिर गया, मौसम विज्ञान के अनुसार 2 दिन और रहेगा ऐसा मौसम, हो सकती है हल्की बारिश।
शहर के साथ पूरे शहर के साथ पूरे जिले में भयंकर गर्मी पड़ रही है इसी बीच सोमवार शाम को मौसम बदल गया। दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए उसके बाद शाम को बारिश के साथ आंधी तूफान आया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 2 दिन और इसी प्रकार बादल छाए रहेंगे एवं जिलेभर में हल्की बारिश हो सकती है।
रविवार की सुबह तेज गर्मी के साथ हुई। दोपहर के बाद मौसम बदला, बादल छाए जिससे आम लोगों को गर्मी में कुछ राहत मिली। शाम होते होते शहर के साथ पूरे अंचल में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली। जितनी तेज थी कि शहर में बाइक के साथ निकलना मुश्किल हो गया नागरिकों को आंधी के कारण सड़क किनारे रुकना पड़ा।
कई गांव में तो झोपड़िया भी उड़ गई और पेड़ बिजली के तारों पर गिरने के कारण बिजली से नागरिक परेशान हो गए। मौसम विभाग की चेतावनी है 2 दिन तक मौसम में हलचल हो सकती हैं और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।