मंदसौर जिले में एक आगजनी की घटना सामने आई है। मंदसौर-सीतामऊ रोड़ पर 1100 केवीए तारो में अचानक फाल्ट होने के कारण एक खेत में आग लग गई। जब आग लगी तो थोड़े समय बाद आसपास के लोगों को पता चला और लोग दौड कर वहां पर पहुंचे। लोगों ने जल्दी से फायर ब्रिगेड को सूचना दी पर फायर ब्रिगेड भी थोड़े समय बाद घटनास्थल पर पहुंच गई। एयर ब्रिगेड आते ही आग बुझाने मैं लग गई और समय रहते रहवासियों और दमकल कर्मियों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि खेत खाली था और उसमें सिर्फ भूसा ही रखा हुआ था अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
डाक का महत्व बताने के लिए विद्यार्थी लिखेंगे पत्र
द यूनिवर्सल पोस्ट यूनियन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंतर्गत इस प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के विद्यार्थियों भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को डाक सेवा का महत्व बताने के लिए पत्र लिखने पड़ेंगे। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को डाक की विभिन्न सेवाओं की जानकारी देनी होगी।